केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पंड़ित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वाजारोहण किया

मुरैना
शासन की पहल पर पंड़ित रामप्रसाद बिस्मिल शहीद संग्रहालय पर साढ़े 12 लाख रूपये की लागत से 25 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण कराया गया है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कर कहा कि नगर निगम निवासियों के लिये राष्ट्रीय ध्वज गरिमा का प्रतीक है। इस अवसर पर राष्ट्रगीत व गार्ड ऑफ ऑर्नर देकर सम्मानित किया।