फर्रुखाबाद
यूपी विधान परिषद की नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन पर्चा दाखिल करने गए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरीश यादव को भाजपाइयों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वह नंगे पैर भागकर नामांकन कक्ष तक पहुंचे। इस दौरान पुलिस तमाशा देखती रही।
मोहम्मदाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन हरीश यादव को सपा ने इटावा-फर्रुखाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया है। दोपहर करीब 12:30 बजे वह जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुबोध यादव आदि के साथ नामांकन कराने कलक्ट्रेट पहुंचे। पहले से घेराबंदी में लगे भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा ने रोकने की कोशिश की लेकिन सपा प्रत्याशी पर हमला बोल दिया गया। पुलिस के सामने ही सपा प्रत्याशी को भाजपा कार्यकर्ता घसीटकर जीजीआईसी गेट तक पीटते ले गए। हाथ से छीन नामांकन सेट फाड़ दिया। निजी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें किसी तरह भीड़ से निकाला। सपा प्रत्याशी चप्पलें छोड़कर भागे। प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से कार्रवाई की मांग की।
कलेक्ट्रेट गेट पर एक घंटे चलता रहा बवाल
विधान परिषद चुनाव में पुलिस का पूरा सुरक्षा तंत्र फेल हो गया। जिस जिम्मेदारी के साथ पुलिस अधीक्षक ने गेट पर तीन तीन सीओ के साथ ही भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की थी मगर फोर्स पूरे समय तक भाजपाइयों की उंगलियों पर नाचता रहा।