यूपी: रेलवे ने एक से लेकर 10 जनवरी तक निरस्त की ये डेढ़ दर्जन ट्रेनें, कुछ का बदला मार्ग

प्रयागराज

नैनी-छिवकी के मध्य तीसरी लाइन का काम चल रहा है। नैनी स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। कुछ ट्रेनों का स्टेशन पर ठहराव का समय बढ़ा दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी नंबर 04193 पं. दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज और 04194 प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय एक जनवरी 2021 से 10 जनवरी तक निरस्त रहेगी।

14111 झांसी-प्रयागराज व 14112 प्रयागराज-झांसी 9 जनवरी से 10 जनवरी तक, 11118 प्रयागराज छिवकी इटारसी दो से 11 जनवरी तक, 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक जनवरी से 10 जनवरी तक, 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर बिहार सात जनवरी को, 12395 राजेंद्र नगर बिहार अजमेर पांच जनवरी को, 22806 आनंद बिहार-भुवनेश्वर तीन जनवरी से 10 जनवरी तक, 22805 भुवनेश्वर आनंद बिहार एक जनवरी से आठ जनवरी तक, 09447 अहमदाबाद पटना पांच जनवरी को, 09448 पटना-अहमदाबाद सात जनवरी को, 09065 सूरत-छपरा तीन जनवरी को, 09066 छपरा-सूरत पांच जनवरी को, 06509 बेंगलुरु सिटी-दानापुर तीन जनवरी को, 06510 दानापुर-बेंगलुरु सिटी पांच जनवरी को, 01665 राम कमलापति-अगरतला छह जनवरी को और 01666 अगरतला-रानी कमलापति नौ जनवरी को निरस्त रहेगी।

कुछ ट्रेनों का रूट बदला, कुछ का ठहराव बढ़ा
ट्रेन नंबर 11071 लोकमान्य तिलक-वाराणसी एक जनवरी को 90 मिनट, चार जनवरी को 45 मिनट, 18610 लोकमान्य तिलक-रांची 31 दिसंबर को 90 मिनट मानिकपुर से नैनी के बीच रुकेगी। इसी तरह 12307 हावड़ा-जोधपुर नौ जनवरी को अपने परिवर्तित रूट प्रयागराज, छिवकी, मानिकपुर, झांसी, आगरा, कैंट से अछनेरा जाएगी।