जांजगीर-चांपा । पामगढ़ में अकलतरा मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पम्प का कर्मचारी शनिवार को हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन मेें शव को बिना परिजनों को बताये वहां से हटाने पर परिजनों और नागरिकों ने जमकर हंगामा किया। पेट्रोल पंप मालिक सो मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम किया। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप के हस्तक्षेप और पंप मालिक द्वारा मुआवजा देने के बाद मामला शांत हुआ।
जले के पामगढ़ पेट्रोल पंप कर्मी आशीष कुमार निर्मलकर की 11 केवी तार के संपर्क में आने से झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद मौके पर पहुॅची पुलिस ने बिना परिजनों को सूचना दिये और बिना मुआवजा के शव को मौके से हटा दिया इस बात की खबर मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने पामगढ़ तिराहा में चक्काजाम कर दिया जिससे बिलासपुर अकलतरा मार्ग बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पामगढ़ एसडीएम और पुलिस अमला मौके पर मौजूद पहुॅचा और समझाईश दी गई मगर मुआवजा देने तक जाम सताप्त नही करने को लेकर प्रदर्शनकारी अड़ गये। प्रशासन की पहल पर जुनेजा फ्युल्स के संचालक के द्वारा मृतक के परिजनों को 1 लाख रूपये का मुआवजा दिया गया साथ ही प्रशासन ने भी तात्कालिक सहायता राशि स्वीकृत की और लोगों को समझाईश देकर मामला शांत कराया।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंप कर्मी आशीष कुमार निर्मलकर की मौत के बाद पुलिस बिना परिजनों को सूचना दिये और बिना मुआवजा के शव को मौके से हटा दिया था जिसकी वजह से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और चक्काजाम कर दिया है जिसकी वजह से अकलतरा-बिलासपुर मार्ग बाधित हो गया था। लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे थे। बढ़ते जनआक्रोश को देखते हुए पामगढ़ एसडीएम करूण डहरिया टीम के साथ मौके पर पहुॅचे और समझाईश का प्रयास किया मगर मुआवजा के बिना नही हटने का दबाव लोगों ने बानाया जिसके बाद प्रशासनिक पहल पर जुनेजा फ्युल्स के संचालक के द्वारा मृतक के परिजनों को 1 लाख रूपये का मुआवजा दिया गया साथ ही प्रशासन ने भी तात्कालिक सहायता राशि स्वीकृत की और लोगों को समझाईश देकर मामला शांत कराया।