बिलासपुर। पैसेंजर ट्रेनों में सफर रहने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। साउथ बिहार एक्सप्रेस को रायगढ़ से बिलासपुर और उत्कल एक्सप्रेस को चांपा से झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर ट्रेन बनाकर चलाने का निर्णय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल ने लिया है। इसका कारण खरसिया- झाराडीह- राबर्टसन सेक्शन को चौथी लाइन से जोड?े के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य है।
खरसिया – झाराडीह – राबर्टसन सेक्शन में चल रहा यह कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। इससे ट्रेनों की गति बढ़ेगी और यात्री गंतव्य पर समय में पहुंचेंगे। रेलवे को यह कार्य पूरा करने के लिए ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है। खासकर छोटे स्टेशनों के यात्रियों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। दपूम रेलवे के मुताबिक 21 से 26 फरवरी 18478 तक योगनगरी ऋषिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस चांपा – झारसुगुड़ा स्टेशन के मध्य पैसेंजर बनकर चलेगी। इसी तरह 26 फरवरी तक 13288 राजेंद्रनगर – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को भी रायगढ़ – बिलासपुर स्टेशन के मध्य पैसेंजर बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे बीच के छोटे स्टेशनों में सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत न हो। इस व्यवस्था से उन यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी, जो इनमें रिजर्वेशन कराकर चल रहे हैं। पैसेंजर बनने की वजह से यात्री सुविधा अनुसार किसी भी कोच में जाकर बैठ सकते हैं। पहले से जो यात्री आरक्षण कराकर ट्रेन में सफर कर रहा है, उन्हें इन यात्रियों से दिक्कत होगी। विवाद भी होने की आशंका है।
पूर्व में जब रेलवे ने इस काम को शुरू करने का निर्णय लिया, तब 16 ट्रेनों को रद करने की घोषणा की थी। अब इस सूची में दो ट्रेन और शामिल हो गई है। इसके तहत रविवार से लेकर से 26 फरवरी 08738/08737 बिलासपुर – रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल 21 से 26 फरवरी तक 08264/08263 बिलासपुर – टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।