बेमेतरा
कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन मे आज गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण का महाभियान चलाया गया। जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के लोगों को कोविड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। जिले मे महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों को भी उनके कार्य स्थल पर कोविड का टीका गाया गया। टीकाकरण महाभियान मे लोगों को कोरोना महामारी से बचने तथा इससे सुरक्षित रहने के लिए कारोना गाइडलान पालन करने, अपने हाथों को साबुन से धोते रहने, मास्क का उपयोग करने, दो गज की दूरी नियम का पालन करने को कहा गया। साथ ही अपने परिवार एवं अपने आस-पास के लोगों को भी कोरोना गाइड लाईन का पालन करने हेतु प्रेरित करने को कहा।
कलेक्टर ने टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के समस्त शासकीय कर्मचारी को नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। जिसके अन्तर्गत शिक्षक, एएनएम, पटवारी, सचिव, सरपंच, कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मिलकर जिले मे शतप्रशित कोरोना टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाया। जिलाधीश ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के बच्चों को टीका लगावाने के लिए आगे आयें, जिससे वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।