लखनऊ
उत्तर प्रदेश में आज से 12 से लेकर 14 साल के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की शुरूआत हो गई है। टीकाकरण का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल पहुंचकर किया। साथ ही, 13 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में कोविड-19 नियंत्रण में है, लेकिन हम सावधान रहने की जरूरत है।
इस दौरान कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि विशेषज्ञ ने चौथी कोविड लहर की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने मजबूती से लड़ा है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। सर्वाधिक टेस्ट, वैक्सीन देने वाला राज्य वर्तमान में यूपी है।
60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगा प्रीकॉशन डोज़
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल में टीकाकरण बूथ, 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज़ की सुविधा का निरीक्षण किया। उत्तर प्रदेश ने अब तक 29 करोड़ 54 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज़ दी हैं। 15-17 आयु वर्ग के युवाओं के वैक्सीन कैंपेन में अब तक हम प्रदेश में 1 करोड़ 29 लाख 22 हज़ार से अधिक युवाओं को वैक्सीन की डोज़ दे चुके हैं।