वाराणसी,
वाराणसी के चौबेपुर थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति द्वारा दरोगा को वर्दी उतरवाने की धमकी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक बच्ची के घायल हो जाने के बाद काफी संख्या में गांव वाले ग्राम प्रधान के साथ थाने पर पहुंचे, जहां पर लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान वहां पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बाइक चालक को पकड़ी थी पुलिस बताया जा रहा है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक के धक्के से एक बच्ची घायल हो गई थी। इस दौरान वहां मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने बाइक सवार को जमकर पीट दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बाइक सवार और उसके साथ मारपीट करने वालों को थाने पर ले आई। इसी बात की जानकारी मिलने के बाद ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल अपने साथ काफी संख्या में लोगों को लेकर चौबेपुर थाने पहुंच गया।