वियतनाम का शिष्‍टमंडल पहुंचा बोधगया, डिप्‍टी पीएम वुओंग डिंह ह्यू ने बोधिवृक्ष के नीचे लगाया ध्‍यान

बोधगया
सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऑफ वियतनाम के नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वुओंग डिंह हू (Vietnam National Assembly President Vuong Dinh Hue) शनिवार को बोधगया पहुंचे। उनके साथ 199 सदस्यीय उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी पहुंचा है। इनलोगों ने विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन किया। इसके बाद सभी पवित्र बोधिवृक्ष के पास पहुंचे। बोधिवृक्ष की छांव में कुछ पल ध्‍यान साधना में लगाया। वहां से सभी साधना उद्यान गए। वहां विश्‍व शांति को लेकर अष्टधातु से निर्मित शांति घंटे को बजाया। बता दें कि वियतनामी शिष्टमंडल के कुछ सदस्य नई दिल्ली से शुक्रवार की शाम वियतनाम के चार्टर्ड विमान से बोधगया आए थे। कुछ सदस्य शनिवार की सुबह नई दिल्ली से एयर इंडिया के विमान से बोधगया पहुंचे। वियतनामी शि‍ष्‍टमंडल के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।