रायपुर
रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कोविड अवेंजर्स कुछ फर्ज हमारा भी संस्था के वॉलिंटियर्स द्वारा भाठागांव बस स्टैंड पर यात्रियों, बस चालकों राहगीरों और दुकानदारों को मास्क वितरित किया गया एवं मास्क का उपयोग नियमित करने की अपील की। जोन क्रमांक 6 में स्वच्छता दीदी के द्वारा मास्क नही पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। संस्था के सदस्यों द्वारा राह चलते नागरिकों से टीकाकरण के दोनों डोज लगवाने हेतु अपील की गई। इस जन-जागरूकता अभियान के दौरान कुछ फर्ज हमारा भी के प्रमुख नितिन सिंह राजपूत के साथ समीर वैश्यानी, अभय नायडू, नीतू परिहार, शुभम कार्तिक, लल्ला ठाकुर, अशरफ हुसैन, विक्की बघेल, हरमन सैनी, जस्सी भट्टर, अजय गुप्ता, गौतम झा और अमित होतवानी उपस्थित रहे।