यूपी-पंजाब में वोटिंग जारी, सीएम फेस भगवंत मान ने डाला वोट

नई दिल्ली
पंजाब की सभी 117 और यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। पंजाब में लंबे समय बाद ऐसा चुनावी माहौल है कि चार दल सत्ता के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। यूपी की बात करें तो 2017 में भाजपा ने इन 59 में से 49 सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में बीजेपी के सामने इस कामयाबी को दोहराने की चुनौती होगी।

भगवंत मान मोहाली में डाला वोट
पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान मोहाली में वोट डाला। वह संगरूर के धूरी से चुनाव लड़ रहे हैं।

सलमान खुर्शीद ने फर्रूखाबाद में मतदान केंद्र में किया मतदान
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने फर्रूखाबाद में एक मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश में पहले काफी दिक्कतें हुईं हैं, लेकिन हमारी नेता प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को मजबूती दी है। हमें जनता से अच्छा बहुमत मिलेगा। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में यहां की राजनीति के परिदृश्य में अपना नाम दर्ज कराने आई है।

यहां शुरू नहीं हो पाया मतदान
कासगंज के विकास क्षेत्र सिढ़पुरा के अन्तर्गत प्राथमिक विधालय  अनंगपुर पर लोगों की लम्बी लाईन लग चुकी है । पीठासीन अधिकारी ने बताया कि  मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया है। उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। दूसरी मशीन आने के बाद मतदान शुरू हो जायेगा। 8:20 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ पाया है।

शरीर से जुडे दो बच्चे ने किया मतदान
एक ही शरीर से जुडे दो बच्चे सोहना और मोहना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा, “पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है। नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।”