चलती हुई इन ट्रेनों में भी ऑटोमेटिक कंफर्म होगी वेटिंग टिकट

गोरखपुर
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।गोरखपुर से बनकर चलने वाली कुछ ट्रेनों में रेलवे ने टिकट चेकिंग स्टाफ को हैँड हेल्ड टर्मिनल की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस सुविधा से इन ट्रेनों में अब यात्रा करने के दौरान भी वेटिंग टिकटों को कंफर्म किया जा सकेगा। रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में एचएचटी अनिवार्य रूप से लागू करने का दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
 
इन ट्रेनों में शुरु हुई यह सुविधा
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओं पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से बनकर चलने वाली गोरखधाम, हमसफर, अमरनाथ, इंटरसिटी और राप्तीसागर एक्सप्रेस सहित दर्जन भर ट्रेनों के वेटिंग और आरएसी टिकट अब आटोमेटिक कन्फर्म हो जा रहे हैं। लखनऊ मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ को भी हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
 
सभी ट्रेनों में एचएचटी लागू करने के निर्देश
रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों में जल्द से जल्द एचएचटी लागू करने के निर्देश दिए हैं।प्रथम चरण में रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय को 316 एचएचटी उपलब्ध करा दिया है। रेलवे प्रशासन ने इज्जतनगर मंडल को 29, लखनऊ मंडल को 191 और वाराणसी मंडल को 96 मशीनें आवंटित कर दी हैं।