कानपुर की इस बस्ती में 40 साल बाद नल से पहुंचेगा पानी, भाजपा विधायक ने घर-घर नल परियोजना का किया शुभारंभ

 कानपुर।
 
भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने रविवार को नौरैयाखेड़ा की मलिन बस्ती शांतिनगर में जाकर हर घर नल योजना की कार्ययोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। घर-घर पेयजल का कनेक्शन पहुंचने की हुई शुरुआत से इलाकाई लोगों ने विधायक को फूलमालाओं से लाद स्वागत किया। मैथानी ने कहा कि सीएम योगी के सौ दिन के प्रोजेक्ट के तहत यह तोहफा जनता के लिए लाभकारी होगा।
 
शांतिनगर मलिन बस्ती के आबाद हुए कोई चालीस साल हो चुके हैं पर अभी तक यहां के लोग पानी के लिए आधा से पौन किमी. दूर तक जाते थे। कई बार झगड़े होते थे तो पुलिस को स्थित काबू करनी पड़ती थी। पीपों और बाल्टियों से पानी लाने की वजह से जल की बर्बादी भी होती थी। अब सभी समस्याओं का समाधान एक साथ हो गया है। इस मौके पर सुरेंद्र मैथानी के साथ अखिलेश पांडे, विनोद कुशवाहा, मनोज कठेरिया, चंद्रेश्वर, पप्पू पासवान, संदीप, मुन्नू शुक्ल, सत्यवती और सविता कुशवाहा मौजूद रही।