शादी के 10 साल बाद ऐसा क्‍या हुआ? बेकरी मालिक ने पहले पत्‍नी को गोली मारी, फिर खुद भी दी जान

लखनऊ

शादी के 10 साल बीत जाने, दो बच्‍चे और ठीक-ठाक कारोबार होने के बावजूद जाने ऐसा क्‍या हुआ कि लखनऊ के इंदिरानगर की मानस विहार कालोनी में बेकरी व्यापारी राजेश बलेचा (39) ने पत्नी श्वेता (34) की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार कर खुदकुशी कर ली।

घर के अंदर गोली की आवाज सुनकर अन्य सदस्य कमरे के पास पहुंचे पर दरवाजा अंदर से बंद मिला। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक शुरुआती पड़ताल में पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। साथ ही जिस असलहे से गोली चलाई गई है, वह लाइसेंसी नहीं है। पुलिस कई बिन्दुओं पर पड़ताल कर रही है। घर के पास ही राजेश की बेकरी की शॉप है। बेकरी कारोबारी चंद्रमल बलेचा मानस विहार में किराये पर रहते हैं। उनके दो बेटे हैं।
दरवाजा तोड़ घुसी पुलिस

राजेश की शादी 10 साल पहले श्वेता से हुई थी। दोपहर तीन बजे तरुण को कमरे से गोली चलने की आवाज आयी। दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से उन्होंने पुलिस को सूचना दी।