रायपुर
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के महिला प्रभाग द्वारा विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर में 6 मार्च को दोपहर 3 बजे महिला जागृति आध्यात्मिक सम्मेलन आयोजित किया गया है। चर्चा का विषय होगा- महिलाएं नये भारत की ध्वज वाहक।
समारोह में महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक और हेमचन्द विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा अपने विचार व्यक्त करेंगी। मूल वक्तव्य वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी अदिति बहन का होगा और अध्यक्षता इन्दौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी करेंगी।
समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं की सुरक्षा के लिए नैतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक जागृति लाकर उन्हें स्वयं की सुरक्षा के लिए सशक्त बनाना, महिलाओं के प्रति मानसिकता में परिवर्तन लाना, सार्वजनिक स्थलों, परिवहन तंत्र एवं वाहनों को नारियों के लिए अधिक सुरक्षित बनाने के लिए जन-जन को प्ररित करना, अश्लील साहित्य, सिनेमा, विज्ञापन आदि पर अंकुश हेतु सामाजिक जागृति लाना आदि शामिल है।