रूपोंद-झलवाड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य प्रगति पर, कुछ गाडियां रद्द

रायपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रूपोंद-झलवारा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य में नॉन इंटरलॉकिंग (प्री-एन आई) कार्य 6 से 9 फरवरी तक 4 दिन एवं इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य 10  से 13 फरवरी तक 4 दिन किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाडि?ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी।

रायपुर मंडल में प्रभावित होने वाली गाडियां निम्नानुसार है-

Exit mobile version