दंतेवाड़ा
फूलपाड़ झरने में फोटो खिंचवाने •े चक्कर में एक युवक झरने के उपर से गिरने से उसकी मौत हो गई। झरने में गिरे युवक को पालनार, फुलपाड़ के ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला और 108 की मदद से ग्रामीणों ने अस्पताल भिजवाया।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर पर फूलपाड़ जल प्रपात है। ये जल प्रपात करीब 100 फिट उंचाई से गिरता है, इस झरने में पहले भी कई हादसे हो चुके है। जिसमें पूर्व में दो युवकों की मौत हो गई थी, एक दूसरे घटना में किरंदुल के दो युवक गिरकर घायल हो गए थे। हर बार दुर्घटना यहां फोटो खिंचवाने या सेल्फी लेने के चक्कर में हुई है। आज भी घटना में युवक झरने के नजदीक फोटो खिंचवाने के चक्कर में युवक का पैर फिसल गया और युवक चट्टानों से टकराते हुए 100 फीट गहरे झरने में गिर गया।