केनरा बैंक ने दी ग्राहकों को खुशखबरी,अब एफडी पर मिलेगा 7.50 प्रतिशत तक ब्याज

देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक केनरा बैंक की ओर से 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा दिया गया है। इसके बाद बैंक के द्वारा की जाने वाली 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर आम लोगों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 7.00 प्रतिशत तक की अधिकतम ब्याज दी जा रही है।

केनरा बैंक की एफडी पर ब्याज दरें

केनरा बैंक के द्वारा 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की एफडी पर अब 3.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक की एफडी पर 4.50 प्रतिशत का ब्याज निवेशकों को मिल रहा है। इसके साथ 180 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर 5.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

केनरा बैंक की ओर से अब निवेशकों को एक साल से लेकर दो साल से कम और दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि की एफडी पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा 3 से लेकर 10 साल तक की एफडी पर बैंक में 6.50 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।