मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
- पावरमेक कंपनी द्वारा लगाया गया शिविर, 200 से अधिक वालिंटियर सहित 500 लोगों ने किया रक्तदान, मुख्यमंत्री भी पहुँचे शिविर में किया औपचारिक शुभारंभ
Sumit Sharma
रेहटी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर सलकनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पावरमेक कंपनी एवं फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान कंपनी के 200 से अधिक वालेंटियर सहित करीब 500 लोगों ने रक्तदान किया। सलकनपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुँचे और उन्होंने शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पावरमेक कंपनी द्वारा रक्तदान शिविर लगाना एक अच्छी पहल है, जिससे जरूरत पड़ने पर किसी जरूरतमंद को खून उपलब्ध हो सके। शिविर का आयोजन जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग सीहोर के निर्देशन में किया गया। इस दौरान रेडक्रॉस अस्पताल के डॉक्टरों की टीम भी शिविर में मौजूद रही। डॉक्टरों द्वारा रक्तदान करने वाले डोनेटर की जांच की गई। इसके बाद उनका ब्लड लिया गया। पावरमेक कंपनी के जिला अधिकारी मल्लिकार्जुन एवं कंपनी के सीएसआर प्रमुख मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग के निर्देशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान शिविर में 500 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। यहां बता दें कि पावरमेक कंपनी द्वारा समय-समय पर सीएसआर के तहत विभिन्न सामाजिक कार्यों की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इससे पहले कंपनी द्वारा नर्मदा तटों की सफाई, सलकनपुर मंदिर की साफ-सफाई सहित कई अन्य अभियान भी चलाए गए। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से कंपनी के कोटा कृष्णा प्रवीण, जिला अधिकारी मल्लिकार्जुन, सीएसआर प्रमुख मुकेश कुमार, किशोरजी, मुकेश तिवारी, अमित सक्सेना, जितेंद्र तोमर, पारुल शर्मा, गजेंद्र यादव, अनिल सोलंकी, संजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कंपनी के अधिकारी एवं वालेंटियर मौजूद रहे।