
सीहोर, रेहटी। राजनीतिक दलों के लिए इस समय आदिवासी वोट बैंक सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके लिए सभी अपने-अपने स्तर से इन्हें साधने में भी जुटे हुए हैं। आदिवासियों का सहारा लेकर कांग्रेस भी इस वोट बैंक में सेंधमारी कर रही है। इसको लेकर कांग्रेस ने नेमावर में हुए आदिवासी हत्याकांड में बची परिवार की भारती कास्डे को लेकर न्याय यात्रा निकालना शुरू किया है। न्याय यात्रा की शुरूआत 1 जनवरी को नेमावर से हुई, जो कि विभिन्न स्थानों से होते हुए 6 जनवरी को बुधनी विधानसभा के रेहटी में पहुंची। यहां पर यात्रा का जोरदार स्वागत-सत्कार हुआ। इस दौरान जहां स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने यात्रा को अपना समर्थन दिया तो वहीं यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी रेहटी पहुंचे। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए नेमावर के आदिवासी परिवार को न्याय दिलाने की मुख्यमंत्री से मांग की, साथ ही सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। यात्रा भोपाल में मुख्यमंत्री निवास तक जाएगी।
यह थी घटना-
न्याय के लिए हो चुकी सीबीआई जांच की सिफारिश-
भाजपा सरकार पर साधा निशाना-
न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए आए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि एक आदिवासी परिवार को न्याय पाने के लिए यात्रा निकालना पड़ रहा है, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों के नाम पर योजनाएं तो कई चला रही है, लेकिन इनका लाभ इन्हें नहीं मिल रहा है।