कमलनाथ ने लगाई मां बिजासन के दरबार में अर्जी!

पहली बार पहुंचे सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम, कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत

सीहोर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी अपनी अर्जी मां बिजासन दरबार में लगा दी है। वे अपने जीवनकाल में पहली सलकनपुर पहुंचे और मातारानी के दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उनकी सुख-समृद्धि की कामना की। कमलनाथ के साथ में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कमलनाथ लंबे समय से देश-प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई थी और वे खुद 15 माह तक मुख्यमंत्री रहे। हालांकि वे तब भी सलकनपुर नहीं आए थे, लेकिन इस बार वे नवरात्रि में क्षेत्र के एक युवा नेता के बुलावे पर सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम पहुंचे और मातारानी के पास इस बार कांग्रेस की जीत की अर्जी भी लगाई।
कांग्रेस नेताओं ने किया जोरदार स्वागत-
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रविवार को करीब साढ़े 11 बजे सलकनपुर स्थित हैलीपेड पर पहुंचे। यहां पास में ही कांग्रेस नेताओं ने उनके स्वागत-सत्कार के लिए मंच बनाया था। उनके पहुंचते ही जय-जय कमलनाथ के नारे लगना शुरू हो गए। कमलनाथ हैलीपेड से बाहर आए तो कांग्रेस नेताओं में स्वागत की होड़ लग गई और वहां मौजूद नेता एवं कार्यकर्ता अपने नेता से मिलने के लिए लालायित दिखाई दिए। कमलनाथ कुछ देर रुके उसके बाद उनकी गाड़ियों का काफिला मातारानी के दर्शन के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गया। मंदिर के प्रमुख महंत प्रभुदयाल शर्मा ने उनकी विधिवत पूजा कराई। कमलनाथ ने पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि वे यहां पर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उनकी सुख-समृद्धि की कामना के लिए पहुंचे थे। सलकनपुर पहुंचने पर कांगे्रस के युवा नेता अर्जुन शर्मा निक्की सहित उनके समर्थकों ने कमलनाथ का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्र के नेताओं में वरिष्ठ नेता मलखान सिंह चंद्रवंशी, प्रेम गुप्ता, दुष्यंत मालवीय, संतोष पटेल सहित अन्य प्रमुख नेता, पदाधिकारी मौजूद रहे।
शिवराज सिंह चौहान आते हैं हर वर्ष-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मां बिजासन में गहरी आस्था है और वे हर साल 2-3 बार सलकनपुर जरूर आते हैं। मुख्यमंत्री ज्यादातर तो सपरिवार ही आते हैं, लेकिन कई बार वे अकेले भी यहां पर दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सलकनपुर आकर मातारानी के दरबार में कांग्रेस पार्टी की जीत की अर्जी लगाई है।

 

Exit mobile version