
सीहोर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी अपनी अर्जी मां बिजासन दरबार में लगा दी है। वे अपने जीवनकाल में पहली सलकनपुर पहुंचे और मातारानी के दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उनकी सुख-समृद्धि की कामना की।
कमलनाथ लंबे समय से देश-प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई थी और वे खुद 15 माह तक मुख्यमंत्री रहे। हालांकि वे तब भी सलकनपुर नहीं आए थे, लेकिन इस बार वे नवरात्रि में क्षेत्र के एक युवा नेता के बुलावे पर सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम पहुंचे और मातारानी के पास इस बार कांग्रेस की जीत की अर्जी भी लगाई।
कांग्रेस नेताओं ने किया जोरदार स्वागत-
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रविवार को करीब साढ़े 11 बजे सलकनपुर स्थित हैलीपेड पर पहुंचे। यहां पास में ही कांग्रेस नेताओं ने उनके स्वागत-सत्कार के लिए मंच बनाया था। उनके पहुंचते ही जय-जय कमलनाथ के नारे लगना शुरू हो गए। कमलनाथ हैलीपेड से बाहर आए तो कांग्रेस नेताओं में स्वागत की होड़ लग गई और वहां मौजूद
शिवराज सिंह चौहान आते हैं हर वर्ष-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मां बिजासन में गहरी आस्था है और वे हर साल 2-3 बार सलकनपुर जरूर आते हैं। मुख्यमंत्री ज्यादातर तो सपरिवार ही आते हैं, लेकिन कई बार वे अकेले भी यहां पर दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सलकनपुर आकर मातारानी के दरबार में कांग्रेस पार्टी की जीत की अर्जी लगाई है।