सुमित शर्मा
9425665690
पिछले दिनों खरगौन, गुना सहित अन्य स्थानों पर गंभीर अपराधिक घटनाएं हुर्इं। इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास तो तमाम किए गए, लेकिन यहां के वरिष्ठ अधिकारियों को यहां से हटा दिया गया। एक थाने का तो संपूर्ण स्टॉफ ही हटा दिया गया है, लेकिन क्या इससे सिस्टम सुधर जाएगा। यहां पर जो भी स्टॉफ आएगा वह उसी सिस्टम में कार्य करेगा। सिस्टम तो वही है ऊपर से नीचे तक पूरे सिस्टम में भांग घुली हुई है। सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वे अपराध तो नजर आ रहे हैं जो घटनाएं घटित हो रही हैं और सुर्खियों में हैं, लेकिन कई अपराध ऐसे भी हैं, जो जमकर पर्दे के पीछे से संचालित हैं। ये अपराध अभी पर्दे के पीछे चल रहे हैं और किसी दिन ये बड़े रूप में सामने आएंगे और सुर्खियां बनेंगे, तब मुख्यमंत्री ताबड़तोड़ तरीके से निर्देश देंगे और अधिकारियों को हटाएंगे। यदि इन अपराधों पर समय रहते अंकुश लग जाए तो न तो अधिकारियों को हटाने की नौबत आएगी और न ही अपराध बढ़ सकेंगे। अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अपराधियों को नेताओं एवं प्रभावशाली लोगों द्वारा पनाह दी जा रही है। इन प्रभावशाली लोगों के मार्गदर्शन में अपराधी कार्य कर रहे हैं। कई उदाहरण हैं, जहां पर नेताओं एवं प्रभावशाली लोगों के क्षेत्र में अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं है। इन अपराधों की श्रेणी में सीहोर जिला भी है, जहां पर लगातार घटनाएं घट रही हैं, लेकिन इन घटनाओं को इस तरह से दबाया जा रहा है कि ये सुर्खियां नहीं बन पा रही है और इसके कारण इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। सीएम साहब अब अधिकारियों को बदलने की बजाए आप इनके अधिकार एवं सिस्टम को बदलिए, सब कुछ बेहतर हो जाएगा।