सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल 2022 कोे दिल्ली से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम कोे संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम बच्चोें कोे तनावमुक्त होकर परीक्षा देने सहित उनकी अंदर की प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। सीहोर स्थित केंद्रीय विद्यालय में भी इस कार्यक्रम कोे सुना जाएगा।