बस दुर्घटना में 27 लोगों की मौत, 20 घायल 

चीन में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक एक्सप्रेस-वे पर बस के पलटने से उसमें सवार 27 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 20 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह संदू काउंटी में हुई, जो गुइझोऊ प्रांत की राजधानी गुइयांग शहर के दक्षिण-पूर्व में है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के समय बस में 47 लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। 

Exit mobile version