चिपिंग
जिम्बाब्वे के दक्षिणपूर्वी चिपिंग शहर में एक बस हादसे में 35 से लोगों की मौत हो गई। ईस्टर के मौके पर चर्च जाने वाले लोगों को ले जा रही ये बस अचानक से पलटकर खाई में गिर गई। इस घटना में 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 71 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
जिम्बाब्वे के पुलिस प्रवक्ता सहायक आयुक्त पॉल न्याथी ने AFP को बताया कि कल रात हुई इस दुर्घटना में अब में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 71 घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने आगे कहा कि जियोन क्रिश्चियन चर्च (Zion Christian Church) के लोग इस्टर (Easter) चर्च की सभा के लिए जा रहे थे, बस चलते-चलते सड़क के किनारे आ गई और पलटकर खाई में गिर गई। इस बस में कुल 106 लोग सवार थे।
वहीं जिम्बाब्वे ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (Zimbabwe Broadcasting Corporation) ने बताया कि गुरुवार को दक्षिण-पूर्वी जिम्बाब्वे के चिपिंग में स्थित जोपा बाजार के पास यह हादसा हुआ है। बता दें, मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चिपिंगे हॉस्पिटल भेजा गया है, जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है।