चीन के शिनजियांग में 5.1 तीव्रता का भूकंप

बीजिंग| चीन के शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र के काशगर प्रान्त के बाचू काउंटी में रविवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप शाम 4:54 बजे क्षेत्र में आया। समाचार एजेंसी शिहुआ ने चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर (सीईएनसी) के हवाले से बताया कि, इसका केंद्र 39.42 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 78.13 डिग्री पूर्वी देशांतर पर केंद्रित था। इसकी गहराई 17 किमी थी।

Exit mobile version