हमले में 6 इराकी पुलिसकर्मियों की मौत

सलाहुद्दीन

प्रांतीय पुलिस अधिकारी यूसुफ अल-जैदी ने सिन्हुआ को बताया कि हमला मंगलवार देर रात उस वक्त हुआ जब आईएस के आतंकवादियों ने प्रांत के पूर्वी हिस्से में मतेबिजा इलाके में संघीय पुलिस के एक अड्डे पर हमला किया। इसके बाद दोनों पक्षों में भीषण झड़प हो गई।

अल-जैदी ने कहा कि और फोर्स बुलाने पर आतंकवादी मौके से फरार हो गए। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस घटना में कितने आतंकवादी मारे गए।

2017 में आईएस को हराने के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है। हालांकि, इसके कुछ उग्रवादी शहरी इलाकों, रेगिस्तानों में घुस गए हैं और बीच-बीच में हमले कर रहे हैं।

Exit mobile version