भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी, अपनी सुरक्षा के लिए जितनी जल्दी हो सके छोड़ दे खारकीव

कीव। यूक्रेन के खारकीव में रूस के हमलों  के बीच भारतीय छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि बिगड़ते हालातों को देखते हुए हुए तत्काल उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए जितनी जल्दी हो सके खारकीव छोड़ देना चाहिए। इन लोगों को पेसोचिन, बाबाय और बेज़लीउडोव्का जाने की सलाह दी गई है।

इस एडवाइजरी के बाद लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि आखिर इतने शॉर्ट नोटिस पर कैसे खारकीव छोड़कर जा सकते हैं। गौरतलब है कि इस शहर में लगातार रूस के हमले हो रहे हैं। रूस ने खारकीव का मुख्यालय और यहां के पुलिस मुख्यालय को हवाई हमले कर उड़ा दिया है। यहां की इंटेलिजेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के आसपास के लागों को रूसी सैनिकों ने इमारतें खाली करने का आदेश दिया था। ऐसे में भारतीय छात्रों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इससे पहले रविवार को कीव से भी भारतीयों को तुरंत पश्चिमी यूक्रेन की तरफ जाने की सलाह दी गई थी।