कीवी
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. यूक्रेन के शहरों पर रूसी सेना आफत बनकर टूट पड़ी है. यूक्रेन के शहरों पर रूसी सेना के बम और मिसाइलें कहर बनकर टूट रही हैं. रूस ने यूक्रेन के शहरों पर हमले और तेज कर दिए हैं. रविवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के विनित्सिया शहर पर जमकर बमबारी की और मिसाइलें भी दागीं.
विनिस्तिया शहर पर रूसी सेना ने आठ मिसाइलें दागीं. रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन का विनिस्तिया शहर तबाह हो गया है. विनिस्तिया शहर पर रूसी मिसाइल हमले में शहर का एयरपोर्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है. यूक्रेन सरकार के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba ने विनिस्तिया शहर में हुई तबाही की पुष्टि कर दी है.
यूक्रेनी विदेश मंत्री कुलेबा ने कहा है कि रूसी सेना ने अग्रिम पंक्ति से काफी दूर स्थित विनित्सिया शहर पर आठ क्रूज मिसाइलें दागीं. उन्होंने इसे लेकर तल्ख प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को निशाने पर लिया. यूक्रेनी विदेश मंत्री ने कहा है कि नागरिकों पर पुतिन ने अपने कायरतापूर्ण और बर्बर मिसाइल हमले, बमबारी जारी रखी है.
कुलेबा ने भी नो फ्लाई जोन घोषित करने की मांग करते हुए विश्व समुदाय से अपील की है कि आसमान बंद करने और लोगों का जीवन बचाने में हमारी मदद करें. उन्होंने यूक्रेन को वायु और मिसाइल रक्षा, लड़ाकू विमान मुहैया कराने की मांग की और कहा कि रूसी आतंक बंद किया जाए.
गौरतलब है कि यूक्रेन के इरपिन शहर पर भी रूसी सेना ने बमबारी की है. इरपिन शहर में रूस और यूक्रेन की सेनाएं आमने-सामने हैं. रूसी सेना की ओर से इरपिन शहर में भी बमबारी किए जाने की खबरें हैं.