पाकिस्तान से सीमा पार कर आए ड्रोन को बीएसएफ ने गिराया

भारत-पाक सीमांत इलाका रमदास में बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसे ड्रोन को गिरा दिया। बीएसएफ के जवानों ने पहले इस पर निशाना साधते हुए इल्युमिनेशन बम दागा और फिर इस पर 17 राउंड फायर किए।

जानकारी के अनुसार, रमदास सीमा पर गुरुवार रात बीएसएफ के जवान गश्त कर रहे थे। इस दौरान ही जवानों ने पाकिस्तान की देवड़ी फारवर्ड पोस्ट से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन के घुसने की आवाज सुनी। जवानों ने पहले उस इलाका में रोशनी बम दागा और उसके बाद गश्त कर रहे जवानों ने 17 राउंड फायर किए। इस दौरान जवानों ने देखा कि कोई चीज डगमगाती हुई पीछे की तरफ जा रही है। जवानों ने उसका पीछा करने के बाद उसे खेतों और जंगल के बीच बरामद कर लिया।

जांच के दौरान पाया गया कि ड्रोन का एक पर (लेग) क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसके कारण वह पाकिस्तान लौटने में नाकाम हो गया। इसकी जानकारी बल के आला अधिकारियों को दी गई। तुरंत बाद बीएसएफ के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जवानों ने ड्रोन और उसकी तारों व अन्य सामान को समेट लिया।

इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया। बीएसएफ अधिकारियों ने घटनास्थल पर एक से ज्यादा नारकोटिक्स और एक्सप्लोसिव का पता लगाने वाले डॉग मंगवाए। अधिकारियों को संदेह है कि पाकिस्तानी तस्करों ने इस ड्रोन के जरिए हथियार या फिर नशीला पदार्थ भेजा होगा। बीएसएफ का सर्च अभियान लगातार जारी रहा।