सिंगापुर। समुद्र तटीय सिंगापुर की आर्थिक प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने वाली कंपनियों को एक नई योजना के अनुसार अस्थायी रूस से अधिक विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति होगी। इससे भारतीय कामगारों को फायदा होगा। इस योजना की शुरुआत मंगलवार से हुई है। रणनीतिक आर्थिक प्राथमिकता योजना के तहत सिंगापुर की प्रतिस्पर्धी बनाने वाली कंपनियां अधिक एस-पास (स्पेशल पास) कार्यवीजा धारकों को काम पर रखने के लिए आवेदन कर सकती हैं।
अगर इसकी मंजूरी मिल जाती है तो किसी भी पास पर विदेशी कर्मचारियों के लिए उनका कोटा उनके मौजूदा कार्यबल पर पांच प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। इसकी अधिकतम सीमा एक बार में दो साल के लिए 50 अतिरिक्त कर्मचारियों की होगी। सिंगापुर मुख्य रूप से भारत बांग्लादेश चीन और फिलिपीन सहित ज्यादातर एशियाई देशों से अपने विदेशी श्रमिकों को नियुक्त करता है।