30 साल से एक ही नंबर की लॉटरी खरीद रहा था कपल, जीते 16 करोड़

सिडनी । आस्ट्रे‎लिया का एक कपल पिछले 30 सालों से हर हफ्ते एक ही नंबर की लॉटरी की टिकट खरीदता आया है. लेकिन कभी उसके हाथ कोई जैकपॉट नहीं लगा। शख्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते वह किसी कारणवश लॉटरी टिकट खरीदना भूल गया। इससे उसकी पत्नी नाराज हो गई। जिसके बाद शख्स ने उसे मनाने के लिए लॉटरी की दो टिकट खरीद ली लेकिन दंपती को अंदाजा भी नहीं था कि उनकी तकदीर पलटने वाली है और वे एक झटके में करोड़पति बन जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते मंगलवार सुबह शख्स की पत्नी ने नंबर मिलाया और दोनों ही टिकट पर जैकपॉट जीत लिया। दंपत्ति ने कुल 2 मिलियन डॉलर (तकरीबन 16.48 करोड़ रुपए) जीते। शख्स ने बताया कि जब लॉटरी की पहली टिकट से उसे जैकपॉट लगा, तो उसे यकीन ही नहीं हुआ। उसकी वाइफ एक-एक कर नंबर काटती रही और फिर उसने लगभग 8.25 करोड़ रुपए जीत लिए। इसके बाद शख्स ने पत्नी को बताया कि उसने एक और टिकट लिया है। दूसरा नंबर चेक करने पर पता चला कि उन्होंने दोनों टिकट में उन्हें जैकपॉट लगा और कपल ने 16.4 करोड़ रुपए जीत लिए। करोड़पति दंपत्ति का कहना है कि वो अपनी बेटी के लिए घर खरीदना चाहते हैं। वो अपने बच्चों और नाती-पोतों को सपोर्ट करना चाहते हैं और उनका भ‎विष्य सुर‎क्षित करना चाहते हैं। इसके बाद दोनों का ऑस्ट्रेलिया घूमने का प्लान है।
 

Exit mobile version