पोलियो वैक्सीनेशन टीम पर जानलेवा हमला

पाकिस्तान में पोलियो वैक्सीनेशन टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले में 4 पुलिसकर्मियों की मौत से हड़कंप मच गया है। वहीं 2 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, पोलियो टीकाकरण के लिए टीम गुल ईमान इलाके में पहुंची थी। इसी समय अज्ञात हमलावरों ने घात लगाकर पुलिस की मोबाइल वैन पर हमला किया। बताया जा रहा है कि हमलावरों और पुलिस के बीच काफी देर तक फायरिंग होती रही। इस गोलीबारी में घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। 
 

Exit mobile version