ढाई टन यूरेनियम गायब होने से विश्व भर में हड़कंप

वियना । संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी ने  एक सनसनीखेज खुलासा किया है.संयुक्त राष्ट्र के परमाणु परीक्षकों ने जांच के दौरान पाया है. लीबिया की एक साइट से यूरेनियम गायब है.इसकी मात्रा लगभग ढाई टन है. महानिदेशक राफेल ग्रासी ने जानकारी देते हुए कहा, प्राकृतिक यूरेनियम अयस्क से भरे हुए 10 ड्रम गायब हैं.
जहां से यूरेनियम गायब हुआ है,वह इलाका सरकार की निगरानी से बाहर का है.अधिकारियों को डर है कि यह यूरेनियम आतंकी संगठनों या तानाशाह शासकों के हाथ में आने से परमाणु हथियार बनाए जा सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने मंगलवार को लीबिया के उस साइट का निरीक्षण किया था.जहां से यूरेनियम गायब हुआ है.
 दुनिया भर में परमाणु हथियारों की होड़ बढ़ती ही जा रही है. अफ्रीकी देश लीबिया से ढाई टन यूरेनियम गायब होने से, दुनिया के देशों में हड़कंप मच गया है.