दुबई । ईरान के साथ जारी तनाव के बीच एक ड्रोन ने ओमान के तट के पास इजराइल के एक अरबपति कारोबारी के तेल टैंकर को निशाना बनाया। ओमान के एक रक्षा अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि यह हमला मंगलवार रात को हुआ। क्षेत्र में जहाजों की आवाजाही पर नजर रखने वाले ब्रिटिश सैन्य संगठन ‘द यूनाइटेड किंगडम मैरिटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स’ ने कहा हम घटना से वाकिफ हैं और अभी इसकी जांच की जा रही है।
ओमान के रक्षा अधिकारी ने ड्रोन हमले के शिकार तेल टैंकर की पहचान लाइबेरिया के झंडे वाले ‘पेसिफिक जिरकॉन’ के रूप में की है। उन्होंने बताया कि इस तेल टैंकर का संचालन सिंगापुर स्थित ‘ईस्टर्न पेसिफिक शिपिंग’ करती है, जिसका मलिकाना हक इजराइल के अरबपति कारोबारी ईदान ओफर के पास है। घटना को लेकर ‘ईस्टर्न पेसिफिक शिपिंग’ से संपर्क नहीं हो सका है।