तुर्की व सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 21 हजार के पार

अंकारा/दमिश्क| तुर्की और सीरिया में चार दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 21 हजार से अधिक हो गई है। तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने गुरुवार को कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या तुर्की में 17,674 हो गई। 72,879 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोटरें के अनुसार सीरिया में सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों में 1,678 लोग मारे गए, और विपक्ष के कब्जे वाले क्षेत्रों में मरने वालों की संख्या 2,190 तह पहुंच गई। भारत व चीन समेत दुनिया भर के देश भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य में लगे हैं।

Exit mobile version