अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यहां सुबह नौ बजकर चार मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि फैजाबाद से 79 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप 120 किलोमीटर नीचे गहराई में आया।
भारत के उत्तराखंड में भी आया भूकंप
रविवार सुबह उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की धरती भूकंप के झटकों से हिल गई। बता दें कि यहां सुबह 8:58 बजे मुनस्यारी और तेजम तहसील क्षेत्र के तल्ला जोहार में रिक्टर पैमाने पर 3.8 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया।