न्यूयॉर्क
अमेरिका की एक अदालत ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी सेल 'द बीटल्स' के खूंखार आतंकी एल शफी एलशेख को अप्रैल में वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में बंधक बनाने, अमेरिकी नागरिकों की हत्या की साजिश करने और आईएस आंतकी संगठन का समर्थन करने के लिए दोषी ठहराया है। 34 साल के एल शफी एलशेख पर इन सभी आरोपों के साबित होने के बाद आज शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी। कोर्ट सुनाएगा फैसला अमेरिकी अदालत में दो सप्ताह के ट्रायल के क्रम में पूर्व बंधकों और पीड़ितों के माता-पिता की गवाही के बाद आईएस आतंकी के खिलाफ आरोप साबित होने के बाद उस पर आरोप तय किए गए। चार अमेरिकियों , पत्रकार जेम्स फोले और स्टीवन सॉटलॉफ और सहायता कार्यकर्ता पीटर कासिग और कायला मुलर की मौत में उसकी भूमिका के लिए अल शेख को दोषी ठहराने से पहले 12-व्यक्ति संघीय जूरी ने दो दिनों में छह घंटे से भी कम समय तक विचार-विमर्श किया।
एलशेख बता दें कि, एल शफी एलशेख और एक अन्य आईएस आतंकी एलेक्जेंडा अमोन कोटे को जनवरी 2018 में सीरिया में कुर्द मिलिशिया ने पकड़ा था। इसके बाद दोनों को अमेरिकी सेना को सौंप दिया गया था। दोनों आतंकियों के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका की एक अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद सालों तक चली लंबी सुनवाई चली। 38 साल के कोटे को सितंबर 2021 में दोषी ठहराया गया।