सेंट ट्रोपेज
दुनिया के सबसे अमीर शख्स, एलन मस्क अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते कैमरे में कैद हो गए. वह फ्रांस के सेंट ट्रोपेज में ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस नताशा बैसेट के साथ लंच एन्जॉय करते दिखे.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क और बैसेट लंच के लिए शेवल ब्लॉन्क होटल गए थे, जहां एक रात के रूम का किराया 1 लाख रुपए से शुरू होता है. लंच के बाद दोनों बीच के पास साथ में घूमते भी दिखे.
खास बात यह है कि 27 की नताशा, 50 के मस्क की अब तक की सबसे कम उम्र की गर्लफ्रेंड हैं. वह करीब 54 हजार रुपए के जैडिग और वोल्टेयर ड्रेस में सुंदर दिख रही थीं. इस मुलाकात के दौरान मस्क, ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आए.
ऐसी खबरें हैं कि कपल, इसी साल फरवरी से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, जब वे दोनों मस्क के प्राइवेट जेट से लॉस एंजेलिस में उतरते दिखे थे. इससे पहले मस्क, ग्रिम्स के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन 2021 के सितंबर में उन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था.
साल 2021 के दिसंबर महीने में सरोगेट के जरिए एक्स-गर्लफ्रेंड ग्रिम्स ने मस्क के साथ अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. एंबर हर्ड और ब्रिटिश एक्ट्रेस तलुलाह रिले भी पहले मस्क की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.
बता दें कि 19 साल की उम्र में ही बैसेट ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. वह पहले न्यूयॉर्क में काम करती थीं फिर बाद में लॉस एंजेलिस चली गईं. खैर अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि मस्क और बैसेट की पहली मुलाकात कहां हुई थी.
मस्क, 7 बच्चों के बाप हैं और उनका तीन बार तलाक हो चुका है. इनमें से दो बार तो उन्हें एक ही महिला से तलाक लेना पड़ा था.
मस्क, पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से ओंटारियो में मिले थे. तब वे दोनों साथ में पढ़ाई कर रहे थे. साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली थी. साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया था. विल्सन ने मस्क के 5 बच्चों को जन्म दिया.
इसके बाद मस्क की शादी ब्रिटिश एक्ट्रेस तलुलाह रिले से हुई. साल 2010 में दोनों की शादी हुई थी और साल 2012 में तलाक हो गया. लेकिन साल 2013 में दोनों ने फिर से शादी कर ली. 2016 में फिर दोनों का तलाक हो गया.
बाद में मस्क, एंबर हर्ड के साथ रिलेशनशिप में आ गए. लेकिन एक साल के बाद ही दोनों अलग हो गए. साल 2018 में सिंगर ग्रिम्स के साथ मस्क के रिश्ते सामने आए. दोनों के दो बच्चे भी हैं. लेकिन 2021 की सितंबर में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.