काबुल में रूसी दूतावास के पास धमाका

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के पास बम धमाका हुआ है। बताया जाता है कि जिस वक्त यह धमाका हुआ वहां पर लोग वीजा के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए थे। जानकारी के मुताबिक, हमले में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों में 2 रूसी राजनयिक भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक धमाका करने वाला एक आत्मघाती हमलावर था। हमले के बाद वह अंदर की तरफ जा रहा था, उसी वक्त हथियारबंद गार्ड्स ने उसे मार गिराया। फिलहाल किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Exit mobile version