इस्लामाबाद । पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद जिले के थाना रमना में पूर्व पीएम इमरान खान सहित उनके 250 सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत 28 फरवरी को देर शाम मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत दर्ज एफआईआर में इमरान के अलावा उनके करीबी लोगों में राजा खुर्रम नवाज हसन, नियाजी अहमद कुद्दुस, डॉक्टर शहजाद, उमर सुल्तान, रियाज आदि के नाम भी शामिल हैं।
एफआईआर के मुताबिक सेक्टर 11 स्थित जुडिशियल कॉम्प्लेक्स में पूर्व पीएम इमरान एक मामले में पेशी के लिए आए थे। जहां उन्होंने और उनके साथ आए लोगों ने जुडिशियल कॉम्प्लेक्स में तोड़फोड़ मचाकर अफसरों को सरकारी काम नहीं करने दिया। उन्होंने उनमें खौफ पैदा किया। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों के पास हथियार भी थे। साथ ही इन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
माना जा रहा है कि जब से इमरान ने पाकिस्तान के पूर्व जनरल बाजवा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तानी राष्ट्रपति को पत्र लिखा है तब से इमरान के वफादार फौजी जनरल और उनके अनेक वफादार वरिष्ठ पदों पर तैनात सरकारी अधिकारी जिनमें अनेक सेवानिवृत्त लोग भी शामिल हैं पाकिस्तानी फौज और सरकार के निशाने पर आ गए हैं। माना जा रहा है कि इमरान खान के साथ उनके वफादार जनरल फैज को भी गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।
रिटायर्ड जनरल फैज पिछले साल पाकिस्तानी फौज के होने वाले जनरल की दौड़ में शामिल थे। लेकिन अंतिम समय में पाकिस्तानी सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल फैज की जगह दूसरे जनरल को पाकिस्तानी फौज का नया मुखिया बना दिया था। इसके बाद लेफ्टिनेंट जनरल फैज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।