न्यूजीलैंड से ऑस्ट्रेलिया जा रही फ्लाइट ने जारी किया अलर्ट..

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी आ रहे एक विमान की मेडे अलर्ट जारी करने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हुई। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि विमान की तरफ से यह अलर्ट क्यों जारी किया गया था।हालांकि, अलर्ट मिलते ही कई एंबुलेंस सिडनी एयरपोर्ट के पास इकट्ठा हो गई थीं।विमान में इंजन से जुड़ी किसी समस्या की शिकायत की गई, जिस पर न्यू साउथ वेल्स प्रशासन ने अलर्ट जारी किया था।बताया गया है कि कंतास के बोइंग 737-800 विमान में न्यूजीलैंड से 100 यात्री सवार हुए थे।अलर्ट मिलने के बाद एंबुलेंस के साथ पैरामेडिक्स की टीम को भी बुला लिया गया।

Exit mobile version