नई दिल्ली
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के पास यूनियन स्क्वायर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। इस घटना के बाद से वहां रहने वाले भारतीयों में काफी ज्यादा आक्रोश है। साथ ही भारतीय दूतावास ने भी इसकी निंदा की है। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में भारतीय समुदाय और दूतावास ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय दूतावास ने अमेरिकी प्रशासन के सामने ये मुद्दा उठाया। मामले में दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि वाणिज्य दूतावास इस बर्बरता की कड़ी निंदा करता है। इस मुद्दे को अमेरिकी विदेश विभाग के सामने भी उठाया गया है, ताकी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस पर अमेरिकी अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है। दूतावास के मुताबिक इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। अभी पिछले साल भी कैलिफोर्निया में गांधी जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ।
1986 में हुई थी स्थापना
आपको बता दें कि इस 8 फीट प्रतिमा की स्थापना 2 अक्टूबर 1986 को हुई थी। उस वक्त गांधी मेमोरियल इंटरनेशनल फाउंडेशन इस प्रतिमा को दान में दिया था। 2001 में इस मूर्ति को उस जगह से हटा दिया गया। हालांकि 2002 में फिर मूर्ति को उसी जगह पर स्थापित कर दिया गया। तब से वो वहां पर मौजूद है। शनिवार को हुई घटना में मूर्ति को क्षति पहुंचने की खबर है।