प्रवासी भारतीयों के लिए बनाए जा रहे ग्लोबल गार्डन सजे

भोपाल । बीसीसी के समीप बनाए जा रहे ग्लोबल गार्डन को संवारने के लिए भोपाल से हार्टिकल्चर विभाग से कई विशेषज्ञों की टीम यहां पहुंची है। गार्डन के समीप ही शानदार मंच बनाया जा रहा है जिसके आसपास एसीपी की शीट लगाकर 80 देशों के ध्वज लगाए जाएंगे।
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आसपास चल रहे कामों को तेजी से पूरा करने के लिए कल रातभर वहां काम चलते रहे और साथ ही ग्लोबल गार्डन में भी मजदूरों की टीम मैदान को समतल करने के साथ-साथ संवारने में जुटी रही। कई देशों से आए प्रवासी भारतीय वहां पौधारोपण करेंगे। सौ से ज्यादा प्रजातियों के पौधे लगाने के लिए विभिन्न नर्सरियों से पौधे बुलवाए गए हैं। जनकार्य समिति प्रभारी राजेेंद्र राठौर के मुताबिक गार्डन के समीप ही आकर्षक मंच बनाया जा रहा है जिसके आसपास एसीपी (एल्यूमिनियम कम्पोजिट पैनल) बनाकर 80 देशों के ध्वज लगाए जाएंगे और पौधारोपण के बाद वहां कई बड़े अतिथियों के साथ फोटोसेशन होगा। इसी के चलते उस हिस्से को आकर्षक ढंग से संवारा जा रहा है।