हैकर ने टैक्सी सेवा के साइबर सिस्टम में घुसकर एक ही पते पर भेज दीं सैकड़ों टैक्सियां, 3 घंटे लगा रहा जाम

मास्को । रूस में एक अजीबोगरीब घटना में हैकर्स ने एक निजी ऑनलाइन टैक्सी सेवा के साइबर  सिस्टम को हैक करके उसके एप्लीकेशन के साथ छेड़छाड़ करके एक ही पते पर सैकड़ों टैक्सियों को भेज दिया। इसके बाद उस इलाके में एक बड़ा ट्रैफिक जाम लग गया। रूस की राजधानी मास्को के कुतुजोवस्की प्रॉस्पेक्ट पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर कई घंटों तक अपनी कारों के अंदर ही फंसे रहे।
इस अजीबोगरीब घटना में हैकर्स ने सर्विस प्रोवाइडर यांडेक्स टैक्सी के सॉफ्टवेयर में सेंध लगाई और सैकड़ों कारों को एक ही जगह पर भेज दिया, जिसके कारण तीन घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। मास्को में यांडेक्स टैक्सी के लिए काम करने वाले सैकड़ों ड्राइवरों को तब तक इसका पता नहीं चला, जब तक कि वे उस जगह पर नहीं पहुंच गए। ट्रैफिक जाम करीब 3 घंटे तक चला। टैक्सी कंपनी यांडेक्स टैक्सी ने साइबर हमले की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसके कारण कुतुजोवस्की प्रॉस्पेक्ट इलाके में जाम लगा और कारों के ड्राइवर परेशान हुए। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि 1 सितंबर की सुबह यांडेक्स टैक्सी की सेवा को साइबर अटैक करने वालों ने रोकने की कोशिश की। कई दर्जन ड्राइवरों को एक ही जगह जाने के आदेश दिए गए।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और इस तरह के हमलों का पता लगाने के लिए एल्गोरिदम में पहले ही सुधार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि साइबर हमले से प्रभावित ड्राइवरों को मुआवजा मिलेगा। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि यांडेक्स टैक्सी हैक के लिए कौन जिम्मेदार था। यांडेक्स टैक्सी को रूस की सबसे बड़े आईटी कंपनी यांडेक्स चलाती है। यांडेक्स को रूसी गूगल भी कहा जाता है।