अफगानिस्तान में बस में जोरदार धमाका, अब तक 20 लोगों के मारे जाने की खबर…

अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में मंगलवार को बड़ा धमाका हुआ है हमलावरों ने मजार-ए शरीफ में एक यात्री बस को निशाना बनाया है. इस हमले में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में 20 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. मरने वाले सभी लोग उत्तरी अफगानिस्तान में स्थित तेल कंपनी के कर्मचारी हैं.

उत्तरी बल्ख प्रांत की पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने जानकारी दी है कि बस को मंगलवार को सुबह 7 बजे के करीब निशाना बनाया गया है. इस बस में तेल कंपनियों के कर्मचारी सवार थे. उनके अनुसार शुरुआती जांच में यह पता चला है कि घटना में कम से कम 4 लोग घायल हुए हैं. हालांकि अब तक इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

हाल ही में पाकिस्तान के दूतावास पर हुआ था हमला
अफगानिस्तान में इससे पहले भी आतंकी हमले देखने को मिलते रहे हैं. पिछले दिनों ही काबुल में स्थित पाकिस्तान के दूतावास पर आतंकी हमला हुआ था. इस दौरान पाकिस्तानी राजदूत की हत्या की कोशिश की गई थी. हमले में वह बाल बाल बच गए थे. इसमें एक सुरक्षा अफसर घायल हुआ था. इस हमले की पाकिसतान सरकार ने निंदा की थी. इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पाकिस्तान के दूतावास पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Exit mobile version