इमरान खान ने पीएम मोदी से बहस करने की जताई इच्छा तो कांग्रेस नेताओं ने दिया जवाब

इस्लामाबाद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने 'बड़बोलेपन' के लिए भी जाने जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के लिए दिए गए उनके बयान पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जवाब दिया है। दरअसल रूस दौरे से पहले एक रूसी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी से टीवी पर डिबेट करना मुझे बहुत अच्छा लगेगा।'

शशि थरूर ने इमरान खान की इस बात पर कहा, 'बहस करना लड़ाई करने से ज्यादा अच्छा है लेकिन भारत के टीवी चैनलों पर तो इससे कोई नतीजा निकलता नहीं है। केवल विवाद बढ़ता है।'
 

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट करके कहा, 'एक टीवी डिबेट के माध्यम से पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद से कैसे निपटा जा सकता है। आप गंभीर तो हैं?' कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, मेरे राजनीतिक मतभेद होते हुए भी मैं नहीं चाहता कि हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से टीवी डिबेट करें। इससे आतंकवाद का व्यापार करने वाले पाकिस्तान को नैतिक धरातल मिल जाएगा। वह पहले की ही तरह झूठ बोलेगा।

बता दें कि इस इंटरव्यू में इमरान खान ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पहल के बावजूद भारत की तरफ से बातचीत की कोशिश नहीं की गई। उन्होंने कहा, 'जब मेरी पार्टी सत्ता में आई तभी मैंने भारत की तरफ हाथ बढ़ाया। मैंने कहा कि बातचीत करके मसले का हल निकालते हैं। मैंने भारत के साथ 10 साल क्रिकेट खेला लेकिन जब दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो लगा कि अब वह भारत नहीं है। वहां एक उग्र विचारधारा का कब्जा हो चुका है।'

इमरान खान 23 फरवरी को रूस की यात्रा पर जाने वाले हैं। वह दो दिने के दौरे पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे। दो दशक में यह किसी पाकिस्तानी नेता की पहली रूस यात्रा है। इमरान से यूक्रेन पर भी सवाल पूछा गया था। इसपर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे से हमारा कोई सरोकार नहीं है। 

Exit mobile version