
इस्लामाबाद
पाकिस्तान में इम दिनों राजनीतिक कोहराम मचा हुआ है और इमरान खान के लिए अपनी सरकार बचाना अब नामुमकिन हो चुका है। लिहाजा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राजधानी इस्लामाबाद में शक्ति प्रदर्शन के लिए विशालकाय रैली बुलाई है, जिसमें वो देश की विपक्षी पार्टियों को अपनी ताकत का अहसास कराते हुए इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में जाने से पहले ही इस्तीफा देकर 'राजनीतिक शहीद' बनने की कोशिश कर सकते हैं। इस्तीफा दे सकते हैं इमरान खान इस्तीफा दे सकते हैं इमरान खान पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने कहा है कि, संसद में विपक्षी पार्टियों द्वारा पेश किए गये अविश्वास प्रस्ताव पर अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में वोटिंग हो सकती है और उन्होंने ये कहकर, कि देश में समय से पहले चुनाव हो सकते हैं, ये बयान देकर अटकलें तेज कर दी हैं, कि सरकार ने संसद में अपना समर्थन खो दिया है।
पाकिस्तान के राजनीतिक हलकों से आने वाली रिपोर्टों से पता चलता है कि, पीएम खान आज दोपहर विपक्ष के खिलाफ एक उग्र अंदाज में रैली को संबोधित करने के बाद इस्तीफा दे सकते हैं और उनके और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के लिए कथित जनता की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। इमरान खान ने 27 मार्च को पाकिस्तान के इतिहास में एक निर्णायक दिन करार दिया है और कहा है, कि देश की जनता 'लूटेरों' के खिलाफ खड़ी होगी। वहीं, पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां भी विशालयाक रैली निकाल रही है, जो कल इस्लामाबाद पहुंचेगा, लिहाजा राजधानी में स्थिति काफी तनावपूर्ण है और पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा है कि, देश के नेताओं ने पाकिस्तान में अराजकता का माहौल बना दिया है, क्योंकि राजधानी में कम से कम 20 लाख से ज्यादा लोग… इमरान खान और विपक्षी पार्टियों की रैली में पहुंचेंगे।