गैस और एलएनजी परियोजनाओं के लिए ईरान ने रूस के साथ किया समझौता

तेहरान| ईरानी पेट्रोलियम मंत्री जवाद ओवजी ने तेहरान में अपने बयान में कहा है कि उनके मंत्रालय ने रूसी ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गजप्रोम के साथ करीब 40 अरब डॉलर के सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एक राज्य मीडिया आउटलेट ने बुधवार को ओउजी के हवाले से कहा, ईरानी पक्ष समझौतों की प्रगति का अनुसरण करेगा, इसमें ईरान में एलएनजी परिसरों के निर्माण के साथ-साथ ईरान के गैस क्षेत्रों और गैस निर्यात संचरण लाइनों का विकास शामिल है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने रूस के साथ तेल और पेट्रोलियम उत्पादों की अदला-बदली शुरू कर दी है और रूस के साथ गैस की अदला-बदली की संभावना पर चर्चा कर रहा है।

ईरान के आर्थिक कूटनीति के उप विदेश मंत्री मेहदी सफारी ने अक्टूबर में कहा था कि ईरान की योजना विदेशी बाजारों में ईरानी गैस का निर्यात करते हुए रूस की गैस का आयात करने की थी, इस तरह के कदम से देश के दक्षिणी क्षेत्रों से ईरानी गैस को स्थानांतरित करने की लागत को कम करके उनके देश को लाभ होगा।