क्या अब भी अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी जिंदा है? तालिबान बोला- उसकी तो बॉडी ही नहीं मिली

काबुल
अमेरिका ने पिछले दिनों अलकायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी को काबुल में मार गिराने का दावा किया था। अब इस पर तालिबान ने सवाल खड़े किए हैं और कहा कि हमें अब तक जवाहिरी का शव नहीं मिला है। तालिबान ने कहा कि हमारी ओर से लगातार जांच की जा रही है, लेकिन अलकायदा के सरगना का शव बरामद नहीं हुआ है। अमेरिका ने पिछले महीने दावा किया था कि उसने एयरस्ट्राइक में जवाहिरी को मार गिराया है। अमेरिका का कहना था कि यह हमला जवाहिरी के काबुल में स्थित ठिकाने पर किया गया था। ड्रोन तकनीक के जरिए किए गए हमले में जवाहिरी उस वक्त मारा गया, जब वह मकान के छज्जे पर खड़ा था।

अमेरिका का कहना था कि यह हमला ऐसी तकनीक से किया गया, जिससे उसके आसपास किसी को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन जवाहिरी मारा गया। ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के बाद अमेरिका का यह दूसरा सबसे बड़ा ऑपरेशन था, जिसमें खूंखार आतंकी को मार गिराने का दावा किया गया। लादेन को नेवी सील कमांडोज ने ढेर किया था और कहा जाता है कि उसे समुद्र में दफना दिया गया है। बता दें कि जवाहिरी के कई बार मारे जाने के दावे पहले भी किए गए हैं, लेकिन वह हर बार सामने आकर ऑडियो या वीडियो जारी करता था। हालांकि इस बार ऐसा कोई दावा नहीं हुआ है। ऐसे में अमेरिका की ओर से उसे ढेर किए जाने की बात सही समझी जा रही है।